Corona Vaccination In India: जिला कलेक्टर संजय मीणा और जिला परिषद सीईओ कुमार आशीर्वाद ने बताया कि कोरोना (Corona) की इस जंग में कई तरह के उपायों में से एक माओवादी प्रभावित जिले में एक विशेष रात्रि टीकाकरण (Night Vaccination) अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य और राजस्व अधिकारियों की टीम ने मसंडी गांव (Masandi Village) के 67 लोगों को वैक्सीन लगाई. इस अभियान के तहत अब तक 124 दूरदराज के गांवों में 12,764 लोगों का टीकाकरण (Vaccination) किया जा चुका है. कुमार आशीर्वाद ने बताया कि 100 गांवों में किए गए सर्वेक्षण में वैक्सीन न लगाए जाने के कई कारणों की जानकारी मिली थी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3DtGvXk
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com