RIC Group Meeting Amid India China Dispute: आरआईसी समूह (RIC Group) देश यानि रूस (Russia) भारत(India) और चीन (China) के विदेश मंत्रियों के बीच आज बैठक होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर समीक्षा की जाएगी.इससे पहले पिछले साल सितबंर महीने में मास्कों में आरआईसी बैठक हुई थी. बैठक के बाद विदेश मंत्री अगले एक साल के लिए आरआईसी की अध्यक्षता चीन के विदेश मंत्री वांग को को सौपेंगे.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3FSfzSR
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com