Haryana News: सीनियर IPS भारती अरोड़ा ने इसी साल जुलाई 2021 में VRS के लिए आवेदन किया था, जिसे गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) और पुलिस के आला अधिकारियों ने मंजूर नहीं किया था. इसके बाद भारती अरोड़ा ने नवंबर महीने में VRS के लिए दोबारा आवेदन कर दिया. इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने उसे मंजूरी देते हुए फाइल सीएम के पास भिजवा दी. गृह मंत्रालय और पुलिस महकमे की मंजूरी के बाद सीएम ने भी मंजूर देते हुए फाइल पर साइन कर दिए. सीएम की मंजूरी मिलने के बाद भारती अरोड़ा ने कहा कि उनकी बाकी जिंदगी कृष्ण भक्ति में गुजरेगी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3p3CXps
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com