यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का संचालन करने वाली कंपनी जेपी इंफ्राटेक और आईडीबीआई के बीच जेवर (Jewar), मथुरा और आगरा (Agra) में फास्टैग लेन की संख्या 12 से बढ़ाकर 48 करने के लिए करार हुआ है. 21 दिसम्बर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद एक्सप्रेसवे पर जाम के झाम से वाहनों को छुटकारा मिल जाएगा. इसी साल 15 जून से एक्सप्रेसवे पर फास्टैग लेन (Fastag Lane) की शुरुआत की गई थी. कुछ दिन के ट्रायल रन के बाद से इसे लगातार चलाया जा रहा था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3x285cv
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com