Coronavirus New Variant: भूषण ने कहा है कि इन देशों के अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी गाइंडलाइंस में शामिल 'जोखिम' वाले देशों के यात्रियों की सख्त जांच और स्क्रीनिंग होना अनिवार्य है. पत्र में कहा गया है, 'MoHFW के दिशा निर्देशों के अनुसार, इन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के कॉन्टैक्ट्स को भी बारीकी से ट्रैक और टेस्ट किया जाना चाहिए.' B.1.1.529 वेरिएंट, पहली बार बोत्सवाना में पाया गया है. जीनोमिक सीक्वेंसिंग में अब तक 10 मामलों की पुष्टि हुई है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस वेरिएंट में 'काफी बड़ी संख्या' में म्यूटेशन हैं, जो बीमारी की लहरों का कारण बन सकता है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3DOEXbr
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com