नई दिल्ली. देश भर में छठ पूजा (Chhath Puja 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. आज निकलते हुए सूर्य को अर्घ्य (Surya Arag) देते ही इस पर्व का समापन हो जाएगा. ऐसे में देश के विभिन्न शहरों में श्रद्धालु अल सुबह ही घाटों व कृत्रिम सरोवरों पर एकत्र हो गए हैं. कुछ शहरों में भगवान सूर्य के निकलते ही उन्हें पूरी आस्था के साथ अर्घ्य दिया गया. साथ ही सभी खुशहाली की कामना की गई.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/30eACzd
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com