Chandra Grahan 2021: आज लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक रहेगा यानी इस चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) के दौरान सूतक (Sutak) नहीं लगेगा. हांलाकि, बहुत सारे लोग आंशिक व खंडग्रास ग्रहण चंद्र ग्रहण के दौरान भी ग्रहण से जुड़े नियमों का पालन करते हैं. माना जाता है कि पृथ्वी से नजदीक होने के कारण चंद्रमा का प्रभाव राशियों (Impact On Zodiac Signs) पर अधिक रहता है. इस बार आंशिक चंद्र ग्रहण की अवधि 3 घंटा 28 मिनट और 24 सेकंड रहेगी. इससे पहले इतना लंबा चंद्र ग्रहण 18 फरवरी 1440 को लगा था. आज लगने वाला चंद्रग्रहण असम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत (India) के पूर्वोत्तर राज्यों में दिखाई देगा.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3cqKYyO
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com