हरियाणा में दो विमान हादसे के 25 साल: ‘वां खेतां मा चीलगाड़ी पड़ी है’ सुनकर खेतों की ओर भागे थे लोग

Haryana Airplane Accident: हरियाणा के चरखी दादरी से पांच किलोमीटर दूर गांव टिकान कलां व खेड़ी सनसनवाल के समीप सऊदी अरब का मालवाहक विमान व कजाकिस्तान एयरलाइंस का यात्री विमान टकरा गए थे. दोनों विमानों में सवार 349 लोगों की मौत हो गई थी. चरखी दादरी में उस समय के विश्व के सबसे बड़े विमान दुघर्टना के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व मुख्यमंत्री बंशीलाल द्वारा चरखी दादरी में स्मारक व अस्पताल बनाने की घोषणा की थी.हादसे के बाद खेतों की जमीन बंजर हो गई और करीब दस किलोमीटर के दायरे में दोनों विमानों के अवशेष व लाशों बिखर गई थी. बाद में किसानों ने कड़ी मेहनत करके बंजर जमीन को खेती लायक बनाया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3wL3YBM
https://ift.tt/eA8V8J

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी