केरल: 104 साल की बुजुर्ग ने राज्य शिक्षा परीक्षा में हासिल किए 100 में से 89 नंबर

केरल (Kerala) के शिक्षा मंत्री वायुदेवनशिवनकुट्टी (Vasudevan Sivankutty) ने शुक्रवार को राज्‍य सरकार की सतत शिक्षा पहल के तहत आयोजित एक परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाली 104 साल की कुट्टियम्मा (Kuttiyamma) की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट की है. केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (Kerala State Literacy Mission Authority) राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक मिशन है और इस मिशन का उद्देश्य हर एक नागरिक को साक्षण, सतत शिक्षा और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3qCkinl
https://ift.tt/eA8V8J

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी