देश में करीब 70.66 लाख यात्रियों ने सितंबर महीने में हवाई यात्रा की जो कि अगस्त में 67.01 लाख यात्रियों की तुलना में 5.44 प्रतिशत अधिक है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को यह जानकारी दी. विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए के अनुसार जुलाई, जून, मई और अप्रैल में क्रमश: 50.07 लाख , 31.13 लाख , 21.15 लाख लोगों और 57.25 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की थी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3AU5SjC
https://ift.tt/eA8V8J
0 टिप्पणियाँ
dipakvparmar1979@gmail.com